Skip to main content

शौच स्वच्छता और सुरक्षा

शौच जाना एक दैनिक जैविक प्रक्रिया है परन्तु हमारे समाज में ढांचागत सुविधाओं के अभाव में खुले में शौच जाने की पुरानी परम्परा रही है। खुले में शौच जाना निश्चित तौर पर सभी के लिए चाहे वो स्त्री हो या पुरूष, एक हानिकारक प्रक्रिया है और इससे फैलने वाला प्रदूषण समाज के प्रत्येक नागरिक पर बराबरी से प्रभाव डालता है। किन्तु समाजिक संरचना और ढांचे के कारण महिलाओं और किशोरियों पर इसका प्रभाव ज्यादा नकारात्मक है।
दिनांक 30.6.2017 को बेलवां, ब्लाक बिसंवां, जिला सीतापुर के प्रधान की पुत्री जब सुबह 6.00 बजे शौच के लिए गयी तो उस समय गांव के ही कुछ युवकों ने बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी। इसी प्रकार रामगढ़, ब्लाक अछल्दा, जनपद औरैया में एक औरत की प्रातः शौच के दौरान गांव के युवकों द्वारा ही बलात्कार किया गया। पुवाया, शाहजहांपुर में भी जब किशोरी सुबह शौच के लिए गयी उसके बाद उसका भी खेत में बलात्कार किया गया। इस तरीके केी एक नही अनेक घटनाएं हैं और बलात्कार को हिंसा का बेहद घिनौना रूप है परन्तु बलात्कार से पूर्व की जाने वाली घटना जैसे छेड़खानी, छीटाकशी आदि हिंसा के आरम्भिक रूप तो अधिकतर महिलाएं व किशोरियां प्रातः शौच के समय झेलती ही हैं।
शौच जैसी स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया में भी महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग सामाजिक नियम है जैसे पुरूष किसी समय और कहीं पर भी अपनी इस प्राकृतिक आवश्यकता को पूरा कर सकता है परन्तु महिलाओं के लिए समय, जगह और प्रक्रिया निर्धारित है और इसी क्रम में एक बेहद अस्वास्थ्यकारी अभ्यास पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में चलन में है जहां पर महिलाएं जब शौच के लिए जाती है तो वो पानी का डब्बा न ले जाकर लौट कर वो घर में साफ करती हैं। शहरी क्षेत्रों, कार्यस्थलों, आवागमन के स्थानों, बाजार इत्यादि पर शौचालय की उपयुक्त व स्वच्छ व्यवस्था न होने के कारण बहुत सारी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याआंे का सामना करना पड़ता है। अतः स्वच्छता और शौचालय की उचित व्यवस्था महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान व सुरक्षा के लिए बहुत ही आवश्यक कड़ी है।
उत्तर प्रदेश में महिला समाख्या द्वारा क्षेत्रीय स्तर की इन आवश्यकताओं को महसूस करते हुए और महिला सशक्तीकरण के एक अहम कार्यक्रम होने के कारण अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए डेढ़ लाख संघ महिलाओं के नेटवर्क को उ0प्र0 स्वच्छता मिशन के साथ सम्बद्ध किया और वर्तमान में 98हजार महिलाएं क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छाग्रही के रूप गांव-गांव में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं। इसके अतिरिक्त ये महिलाएं लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए भी उनके साथ बैठक व जागरूकता अभियान आदि का संचालन कर रही है। महिला समाख्या से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने मण्डलों में प्रशिक्षक के रूप में जुड़कर कार्य कर रहे हैं हमारा मानना है कि यदि महिला हिंसा को खत्म करना है और महिलाओं को सम्मान दिलाना है तो खुले में शौच पूर्णतया समाप्त होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

रीति-रिवाज, परम्पराओं में बदलाव से सोच में परिवर्तन

जेण्डर एक ऐसा शब्द है जो विश्व स्तर पर सामाजिक प्रचलनों पर आधारित भेदभाव को व्याखित करता है। जेण्डर आधारित भेदभाव, जेण्डर आधारित हिंसा दुनिया की आधी आबादी के विकास में बाधा पहुंचाना का सबसे बडा कारण माना जा रहा है। यही कारण है कि शताब्दी के विकास लक्ष्य (मिलेनियम डवलपमेंट गोल)े में भी जेण्डर आधारित भेदभाव को दूर करने के लिये विश्व के समस्त दोषों से यह अपेक्षा की गयी कि वे अपने अपने देश में प्रचलित जेण्डर आधारित भेदभाव को दूर करने के लिये नियम, नीतियां, योजनायंे और कानून बनायें। महिला समाख्या कार्यक्रम इसी जेण्डर आधारित भेदभाव को दूर करने के लिये बनाया गया। जिसका मुख्य लक्ष्य महिला सशक्तीकरण है। हमारे  समाज में बहुत सी ऐसी परम्पराएं, रीति-रिवाज, संस्कार, उपवास प्रचलन में हैं जिसका निर्वहन सिर्फ महिलाओं को करना होता है। उ0 प्र0 में भी अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग परम्पराए रीतियां उपवास प्रचलित हैं। महिला समाख्या ने जब महिलाओं के बीच उनके सुख दुख को बांटने, उनकी दैनिक दिनचर्या पर चर्चा करने के लिये बातचीत की तो उन रीतियों, परम्पराओं, उपवासों के बारे में उनसे जुड़ी हिंसा का अनुभव हुआ। अब

कैसी शर्म

28 मई अन्तर्राष्ट्रीय मेन्सच्यूरेशन दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह महिलाओं के जीवन से जुड़ा एक प्राकृतिक जैविक चक्र है। परन्तु हमारे देश में हर महिला को इस स्वभाविक मासिक प्रक्रिया से जुडी़ किसी न किसी गैर मान्यता प्राप्त भ्रान्तियों, अन्धविष्वासों से गुजरना पड़ता है। महिला समाख्या में जब महिलाओं के साथ उनके दुख सुख के विषय पर और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर सघन रूप से चर्चा की गयी तो माहवारी से जुड़ बहुत सारे ऐसे अभ्यास जानकारी मंे आये जो महिलाओं के लिये बेहद पीड़ा दायक हैं। जैसे मथुरा जिले में एक खास सम्प्रदाय में माहवारी के दौरान महिलाओं को एक खास स्थान पर पांच दिन के लिये बैठा दिया जाता है। इसी प्रकार बहुत सारे भोजन सामग्री को उस दौरान महिलाओं को स्पर्श करने से मना किया जाता है। महिलाएं पूजा पाठ और खास अवसरों से भी इस दौरान वंचित की जाती है। इन व्यवहारों के लिये समाजीकरण की इतनी सघन प्रक्रिया है कि यह व्यवहारिक भेदभाव और अन्धविश्वास पीढ़ी दर पीढ़ी महिलाआंे में हस्तान्तरित होता रहता है। जब कि वास्तविकता यह है माहवारी एक महिला को सशक्त और सक्षमता प्रदान करने की प्रक्रिया है। यह प्रक्रि